पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में चल रहे सरस मेले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मशहूर गायक सतिंदर सरताज के पहुंचने पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बढ़ती भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने एंट्री गेट बंद कर दिए, जिससे लोग भड़क उठे और जबरन गेट फांदकर अंदर जाने की कोशिश करने लगे।
लोगों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई
लेकिन इस दौरान भीड़ को रोकने की कोशिश में पुलिस और लोगों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर गगनप्रीत ने कुछ लोगों के साथ मारपीट कर दी, जिससे हालात और बिगड़ गए। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने तुरंत अतिरिक्त फोर्स मौके पर बुला ली। भारी पुलिस बल ने पहुंचकर भीड़ को वहां से हटाया और माहौल को शांत किया।
वहीं, मेले में पहुंचे लोगों का कहना है कि वे सतिंदर सरताज का शो देखने आए थे, लेकिन पुलिस ने बिना कारण धक्का-मुक्की शुरू कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।