ख़बरिस्तान नेटवर्क : हॉन्गकॉन्ग के ‘ताइ पो’ में स्थित एक रिहायशी कॉम्प्लेक्स में बुधवार को लगी आग ने भयावह रूप ले लिया है। इस त्रासदी में अब तक 94 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 280 से अधिक लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
हादसे में 76 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से कई की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
ठेकेदार समेत तीन गिरफ्तार, क्रिमिनल जांच शुरू
सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से क्रिमिनल जांच (आपराधिक जांच) के आदेश दे दिए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रोजेक्ट के ठेकेदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर आरोप है कि निर्माण कार्य में सुरक्षा नियमों की अनदेखी की गई और तय मानकों के अनुसार सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया, जो इस बड़े हादसे का कारण बना।
ज्वलनशील सामग्री के कारण तेजी से फैली आग
जांच अधिकारियों के मुताबिक, इस कॉम्प्लेक्स में जुलाई 2024 से निर्माण कार्य (कंस्ट्रक्शन) चल रहा था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि निर्माण में स्टायरोफोम जैसी अत्यधिक ज्वलनशील सामग्री और इमारत के बाहर लगी जाली का प्रयोग किया गया था। इन्हीं सामग्रियों ने आग को भड़काने में घी का काम किया, जिससे आग पलक झपकते ही फ्लैट्स और गलियारों में फैल गई और लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला।