जालंधर जिले के थाना गोराया क्षेत्र में आज पुलिस और एक कुख्यात गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई। इस में गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ़ गोपी को पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पर दो गोलियां चलाई
जानकारी के मुताबिक, गोराया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोपी इलाके में घूम रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने गाड़ी तेज रफ्तार से भगा दी। पीछा करने पर वह गाड़ी से उतरकर फरार होने लगा और पुलिस पर दो गोलियां चला दीं।
पुलिस ने मौके से बरामद की एक कार
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया। घायल अवस्था में गैंगस्टर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। गुरप्रीत सिंह उर्फ़ गोपी पर नशा तस्करी, मारपीट और अन्य अपराधिक गतिविधियों के कुल पांच मामले दर्ज हैं। वह कई मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने मौके से एक कार, 32 बोर पिस्तौल और दो जिंदा राउंड भी बरामद किए हैं।



