जालंधर में 13 साल की लड़की की रेप की कोशिश के बाद हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। मामले में लापरवाही बरतने वाले ASI मंगतराम को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही 2 PCR मुलाजिम भी सस्पेंड कर दिया गया है।
बता दे कि यह घटना 22 नवंबर की है, जब वेस्ट हलके में नाबालिग बच्ची के लापता होने की सूचना परिवार ने थाना बस्ती बावा खेल को दी थी। सबसे पहले ASI मंगतराम ही मौके पर पहुंचे थे और घर के अंदर जाकर लगभग 20 मिनट रहने के बाद परिवार को कहा था कि घर में कुछ नहीं है।
बच्ची का शव घर के अंदर मिला
बाद में बच्ची का शव घर के अंदर ही मिला, जिसके बाद परिवार और स्थानीय लोगों ने ASI पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उसी दिन उसे सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन नौकरी से बर्खास्त करने की मांग लगातार उठ रही थी।पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि जांच और परिवार की मांग को देखते हुए ASI मंगतराम को तुरंत प्रभाव से डिसमिस कर दिया गया है।



