ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में एडिशनल जिला मैजिस्ट्रेट-कम- एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने जिले के 5 ट्रैवल एजेंसियों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। यह कार्रवाई इन एजेंसियों के खिलाफ मिली शिकायतों और नियमों का पालन न करने के कारण की गई है।
इन ट्रैवल एजेंसियों पर हुई कार्रवाई
मेसर्स बैंस ट्रैवल्स : यह फर्म करतारपुर के आर्य नगर में स्थित है और इसके मालिक कुलविंदर बैंस हैं।
एमर्स एंटरप्राइजेज : यह फर्म सोढल रोड पर स्थित है और इसके मालिक हरप्रीत सिंह फ्लोरा हैं।
मेसर्स ग्रेस इंटरनेशनल : यह फर्म मॉडल टाउन में है और इसके मालिक साहिल जुनेजा हैं।
मेसर्स मेवेनटॉर : यह फर्म कपूरथला रोड पर है और इसके मालिक सुनील मित्र कोहली हैं।
मेसर्स के.एन. सहगल एंड कंपनी : यह फर्म जी.टी. रोड पर स्थित है और इसके मालिक कैलाश नाथ सहगल हैं।
क्या होगा इन एजेंसियों का?
जारी आदेश के अनुसार इन एजेंसियों के लाइसेंस रद्द होने के बाद भी इनके मालिक अपने ग्राहकों की किसी भी शिकायत या नुकसान के लिए जिम्मेदार होंगे। इसका मतलब है कि अगर इन एजेंसियों ने किसी ग्राहक के साथ धोखाधड़ी की है, तो उन्हें उसकी भरपाई करनी होगी।