जालंधर में एक्साइज विभाग ने शराब और बीयर के ठेकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 23 ठेकों को बंद करने और 4 बारों के लाइसेंस निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। जालंधर और हरियाणा में नियमों का उल्लंघन करने वाले ठेकों पर अलग-अलग अवधि के लिए सील करने का निर्देश दिया गया है। रामा मंडी समूह के 23 ठेके 24 और 25 सितंबर को बंद रहेंगे, जबकि हरियाणा समूह के 26 ठेके 24 से 26 सितंबर तक सील रहेंगे।
2 और 3 दिन के लिए सील किया गया
साथ ही जालंधर ज़ोन के अंतर्गत अमृतसर के 4 बारों का लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित किया गया है।अधिकारियों के अनुसार, रामा मंडी समूह ने 16 सितंबर को अमृतसर में 27 पेटियां शराब बेचीं, जो नियमों के खिलाफ है। हरियाणा समूह ने 10 सितंबर को पठानकोट में 81 पेटियां शराब बेचीं। इन उल्लंघनों के चलते संबंधित ठेकों को 2 और 3 दिन के लिए सील किया गया।
पिछले दिन डिप्टी कमिशनर एक्साइज ने सहगल समूह पर शराब की तस्करी के मामले में 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और उसके सभी ठेके एक दिन के लिए बंद करवाए। विभाग इस कार्रवाई के माध्यम से शराब कारोबारियों को नियमों का पालन करने के लिए सख्ती से चेतावनी दे रहा है।