ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना में रविवार सुबह-सुबह एक भीषण हादसा हो गया। इस भीषण हादसे में एक लड़की की मौत हो गई है। जबकि 6 बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं और घायलों में एक विदेशी नस्ल का कुत्ता भी शामिल है। बताया जा रहा है कि सभी बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे।
बलेनो और इनोवा में हुई टक्कर
जानकारी के मुताबिक वेरका कट के पास बलेनो और इनोवा गाड़ी आमने-सामने आ गईं और रफ्तार ज्यादा होने के कारण दोनों गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाए। जिस कारण दोनों गाड़ियां आपस में टकराई गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया।
घायलों में भाजपा नेता की बेटी भी शामिल
पुलिस के मुताबिक, घायलों में एक लड़की भाजपा नेता की बेटी बताई जा रही है। परिवार ने इस मामले में कार्रवाई से इनकार कर दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।