ख़बरिस्तान नेटवर्क : तरनतारन के खडूर साहिब के भुल्लर गांव में पूर्व सरपंच के बेटे की दिन-दहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान 47 साल के दिलजीत सिंह के रूप में हुई है, जो गांव में ही किराना की दुकान चलाता था।
दुकान में घुसकर मारी गोलियां
बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोपहर करीब 2 बजे आए और उन्होंने दुकान में बैठे दिलजीत के ऊपर फायरिंग कर दी। गोली लगने के कारण दिलजीत की दुकान के अंदर ही मौत हो गई और हमलावर बाइक लेकर मौके से फरार हो गए।
बेटा विदेश जाने की तैयारी कर रहा था
दलजीत सिंह के पिता पूर्व सरपंच हैं। इसके अलावा मृतक का एक बेटा और पत्नी है। बेटा विदेश जाने की तैयारी कर रहा था। परिवार ने पुलिस को बताया है कि उन्हें कभी कोई धमकी या फिरौती का कॉल नहीं आया था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।