गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब अग्निकांड मामले में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड के फुकेट में हिरासत में ले लिया गया है। दोनों हादसे के बाद दिल्ली से फ्लाइट लेकर थाईलैंड भाग गए थे। इससे पहले पुलिस ने दोनों भाइयों के पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए थे।
गोवा के इस नाइट क्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 20 स्टाफ और 5 पर्यटक शामिल थे। लूथरा ब्रदर्स पर गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही के आरोप में केस दर्ज है।
हादसे के दौरान ही बुक की थी टिकट
सूत्रों के मुताबिक आग लगने और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ही लूथरा ब्रदर्स ने थाईलैंड की टिकट बुक कर ली थी और उसके बाद दिल्ली से देश छोड़कर भाग गए।
जिला प्रशासन का नया आदेश
अग्निकांड के बाद एहतियाती कदम उठाते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार शाम नया आदेश जारी किया है। इसके तहत टूरिस्ट स्थलों पर पटाखे, फुलझड़ियां और आतिशबाजी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत लागू किया गया है।
प्रतिबंध अब पूरे उत्तर गोवा के सभी नाइट क्लब, बार-रेस्टोरेंट, होटल, गेस्टहाउस, रिसॉर्ट, बीच शैक और अस्थायी संरचनाओं पर लागू रहेगा।