ख़बरिस्तान नेटवर्क : मोहाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने हथियारों की सप्लाई के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एक बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 4 आरोपियों को 4 महंगी पिस्तौल और 4 ज़िंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की पहचान
मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि सीआईए स्टाफ ने एक्सयूवी गाड़ी में सवार होकर कृष्ण उर्फ हैप्पी गुज्जर (22) को हथियार सप्लाई करने जा रहे दानवीर (26) निवासी उत्तर प्रदेश और बंटी (26) निवासी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया, जिसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों की पहचान पर चौथे आरोपी सिकंदर शेख (26) निवासी महाराष्ट्र हाल निवासी गांव मुल्लांपुर गरीबदास को भी गिरफ्तार कर लिया।
स्कॉर्पियो और नकदी भी बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी और 1 लाख 99 हज़ार रुपये की नकदी भी बरामद की है। इन आरोपियों के खिलाफ सदर खरड़ में आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं और मामले की आगे की जांच जारी है।