ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में पटाखा मार्किट के लिए आज लकी ड्रॉ निकाला गया। 317 कारोबारियों में से सिर्फ 20 कारोारियों की किस्मत चमकी है। इन कारोबारियों को जल्द ही पटाखा बेचने के लिए लाइसेंस जारी कर दिए जाएंगे। इस दौरान डीसीपी नरेश डोगरा ने कहा कि अगर कोई कानून का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।
324 ड्रॉ भरे गए, 7 रद्द किए गए
पटाखा कारोबारी ने बताया कि इस बार पटाखा मार्किट के लिए 324 लोगों ने अपने ड्रॉ भरे थे, जिनमें से 7 के रद्द कर दिए थे। क्योंकि कईयों की वेरिफकेशन नहीं हो पाई। जिस कारण उन्हें रद्द कर दिया गया और फिर 317 में से 20 की लकी ड्रॉ से पर्ची निकाली गई।
इस बार दुकानें बनेंगी छोटी
उन्होंने आगे बताया कि बर्ल्टन पार्क में साढ़े 8 एकड़ जगह थी, जहां पर 80×30 की दुकानें बनती थी। पर यहां पर ढाई एकड़ की ही जगह है। इसलिए दुकानें छोटी करनी पड़ेंगी। यहां पर 40×30 की दुकानें बन रही हैं। अभी दुकाने बनानी शुरू करनी है और उसके बाद ही हिदायतें जारी की जाएंगी।
10-15 दिन ही लगती है दुकान
टेंपरेरी लाइसेंस एक महीने के लिए वैलिड होता है, पर यहां पर हर साल की तरह ही पटाखे लगाने के लिए 4-5 दिन ही देते हैं। इस बार पटाखा मार्किट पठानकोट के पास जहां सर्कस लगती है, उस पर जगह पर दुकानें बनाई जाएंगी। वहीं डीसीपी नरेश डोगरा ने कहा कि दुकानदारों को अपनी दुकान के बाहर मिट्टी, पानी भर रखना होगा, ताकि अप्रिय घटना के समय हम उनका इस्तेमाल कर सकें।