ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में 4 दिन पहले गैंगस्टरों की तरफ से फिल्लौर में अटवाल हाउस कॉलोनी के एमडी मंदीप सिंह गोरा पर फायरिंग की गई थी। इस मामले में आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पीड़ित परिवार का आरोप है घटना के आधे घंटे बाद ही आरोपियों की पहचान हो गई, लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
राहुल का पिता ही रेकी करने आया था
मनदीप ने दावा किया है कि मुख्य आरोपी राहुल देश छोड़कर विदेश भागने में कामयाब हो गया। क्योंकि वह हाल ही में कनाडा से लौटा था। ऐसे में राहुल के विदेश भागने पर पुलिस उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज करें। क्योंकि रेकी करने के लिए राहुल का पिता ही आया था।
आरोपी के पिता पर लगाए आरोप
मंदीप का कहना है कि राहुल खुद अधिकतर सीधे संपर्क में नहीं आता था। पहले उसका पिता प्रिंथी चंद (बिजली बोर्ड से रिटायर्ड कर्मचारी) घरों की कीमत पूछने के बहाने रेकी करता था। इसके बाद राहुल खुद घर खरीदने के बहाने लोगों से मिलने जाता और वारदात को अंजाम देता।
आरोपी राहुल के साथ उसके पिता को भी केस में शामिल किया जाए, क्योंकि वही पूरी साजिश का मास्टरमाइंड था। उसने उनके अलावा तीन और घरों की रेकी भी की थी।
आरोपी के पास विदेशी पिस्तौल
उन्होंने कहा कि राहुल के पास विदेशी Glock कंपनी की पिस्तौल थी, जिससे उसने फायरिंग की। इतनी महंगी पिस्तौल हर किसी के पास नहीं होती। राहुल के संपर्क इंटरनेशनल हथियार तस्करों से हो सकते हैं। जिसने पिछले कुछ सालों में विदेश से लौटकर पंजाब में पैर जमाए, कुछ साल पहले उसके विवाह समारोह में कई मंत्री और नेता शामिल हुए थे।
इस तरह के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि किसी और जान बचाई जा सके और पंजाब के माहौल को खराब न करने दिए जाए।