मुख्यमंत्री भगवंत मान का फ़र्ज़ी वीडियो वायरल होने के मामले में मोहाली की अदालत ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक और गूगल को आदेश जारी किए है। अदालत ने फेसबुक को 24 घंटे के भीतर आपत्तिजनक पोस्ट हटाने का आदेश दिया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि साइबर अपराध विभाग की सूचना मिलते ही फेसबुक तुरंत ऐसी सभी आपत्तिजनक सामग्रियों को हटाए और ब्लॉक करे। साथ ही गूगल को भी आदेश दिया गया है कि वह इस तरह की सामग्री को सर्च रिज़ल्ट में दिखाने से रोके।
फेसबुक और गूगल को चेतावनी
अदालत ने चेतावनी दी है कि अगर फेसबुक और गूगल ने आदेश का पालन नहीं किया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले, पंजाब पुलिस फेसबुक और इंस्टाग्राम को संबंधित पोस्ट हटाने के लिए नोटिस भेज चुकी है।
इस बीच, फ़र्ज़ी वीडियो अपलोड करने वाला आरोपी मामला दर्ज होने के बाद और अधिक भड़क गया है। उसने एफआईआर के बाद भी फोटो और वीडियो सहित पाच नई पोस्ट कर दीं। आरोपी ने पहले दो वीडियो पोस्ट किए थे और अब सरकार तथा पुलिस को मीडिया में खुली चुनौती दी है।
आरोपी – यह तो बस एक ट्रेलर है
आरोपी जगमन समरा ने लिखा, यह तो बस एक ट्रेलर है। उसने यह दावा भी किया कि अगर कोई साबित कर दे कि ये वीडियो AI से बनाए गए हैं, तो वह 10 लाख डॉलर का इनाम देगा।