पंजाब में इस समय तापमान सामान्य के करीब बना हुआ है, लेकिन भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि दिसंबर से शीतलहर की शुरुआत होगी और जनवरी-फरवरी में घना कोहरा छाने की संभावना है।मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अमृतसर, लुधियाना और जालंधर की रातें हिमाचल से भी अधिक ठंडी रहेंगी।
हवा का रुख बदला, तापमान में गिरावट के संकेत
बीते 24 घंटों में हवा का रुख बदलने से अब पहाड़ों से ठंडी हवाएं पंजाब की ओर बह रही हैं।इससे एक ओर प्रदूषण के स्तर में कमी आई है, वहीं रात के तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट का अनुमान है।
प्रदूषण स्तर में सुधार
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिवाली के बाद तीन दिनों में राज्य के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है।पहले औसत AQI 226 तक पहुंच गया था, अब यह घटकर 161 पर आ गया है।यानी तीन दिनों में ही प्रदूषण स्तर में करीब 65 अंकों की कमी हुई है।हालांकि, रूपनगर जिला फिलहाल सबसे प्रदूषित क्षेत्र बना हुआ है, जहां AQI 230 तक पहुंच गया है।मंडी गोबिंदगढ़ में भी स्तर घटकर 200 तक आ गया है।रूपनगर में हवा की धीमी गति और “लॉक” स्थिति के कारण प्रदूषण बढ़ा हुआ है।
23 से 34 डिग्री के बीच रहेगा तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में अधिकतम तापमान उत्तर और पूर्वी जिलों में: 26–30°C, दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में: 32–34°C अन्य इलाकों में: 30–32°C रहेगा।न्यूनतम तापमान उत्तर और पूर्वी जिलों में: 12–14°C, पठानकोट में: 10–12°C, अन्य हिस्सों में: 14–16°C रहने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह राज्यभर में मौसम साफ और शुष्क रहेगा। रात के समय हल्की ठंड का एहसास बढ़ेगा, लेकिन अभी तापमान सामान्य सीमा के भीतर रहेगा।