ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना में लूट और क्राइम की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला जोधेवाल के शिवपुरी चौक काली चौक से सामने आया है। जहां एक राहगीर को 2 बदमाशों ने तेजधार हथियार के बल पर लूटने की कोशिश की। जब उसने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
घटना सीसीटीवी में कैद
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि कैसे एक राहगीर जा रहा हैं। इस दौरान 2 बदमाश उसे घेर लेते हैं और हथियार दिखाते हुए उसे लूटने की कोशिश करते हैं। जब वह उनका विरोध करने लगता है तो दोनों बदमाश उसे मारते हैं। इस दौरान एक बदमाश उसे लेटा देता है और दूसरा उस पर हमला करता है।
मामले की नहीं की गई शिकायत
वहीं इस मामले पर जोधेवाल के SHO जसवीर सिंह का गकहना है कि अभी तक इस मामले में किसी ने शिकायत नहीं की है। पर हम मामले की जांच कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।