ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के डीएवी DAV कॉलेज में लगातार दो दिन हुई चोरी की घटना को पुलिस ने सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई मोटरें और सिलेंडर भी बरामद कर लिए हैं। चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चोर दीवार फांदकर आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देता दिखाई दे रहा है।
प्लानिंग से किया चोरी की घटना को वारदात
चोरी की घटना को आराम से और प्लान करके अंजाम दिया गया। कॉलेज के प्रोफेसर सौरभ राज ने थाना डिवीजन-1 में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें दिख रहा है कि चोर कितनी आराम से चोरी करके चले जाते हैं।
पहले मोटर, फिर गैस सिलेंडर चुराए
फुटेज में चोर को बड़े आराम से मोटर चोरी करते हुए देखा गया। वह चोरी का सामान दीवार पर रखता है और फिर बैक गेट के पास पैर रखकर दीवार फांदकर निकलता है, और सामान लेकर चला जाता है। आरोपी ने 27 नवंबर को कॉलेज ग्राउंड स्थित स्वीमिंग पूल के कमरे से पानी की दो मोटरें चुराईं। इसके अगले ही दिन यानी 28 नवंबर को, वह फिर दीवार फांदकर कॉलेज परिसर में घुसा और एक गैस सिलेंडर चोरी कर ले गया।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
थाना डिवीजन-1 के ASI कुलविंदर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी से आरोपी की फोटो निकालकर लोगों से शिनाख्त कराई गई, जिसके बाद आरोपी की पहचान हो सकी। आरोपी कॉलेज के पास गंदे नाले के आसपास रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम देता है। पुलिस ने उस स्थान पर टीम तैनात कर जाल बिछाया। जैसे ही आरोपी रेकी करने के लिए गंदे नाले के पास आया, पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया।
पुलिस के सामने कबूला अपना जुर्म
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सरवन, निवासी रतन नगर बस्ती बावा खेल के तौर पर हुई है। पूछताछ में आरोपी ने कॉलेज में लगातार दो दिन चोरी करने की बात कबूल कर ली है। पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।