ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाबी सिंगर व एक्ट्रैस अमर नूरी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें फोन कॉल पर दी गई है। इस मामले में उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
इंस्पेक्टर ने दी धमकी!
अमर नूरी को धमकी देने वाले ने खुद को इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह बताया और धमकी दी कि तुम्हारा बेटा जो संगीत और गाने का काम करता है, वह गाना बंद कर दे, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। इस धमकी मिलने के बाद अमर नूरी का परिवार डर गया और उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी।
पुलिस को लिखित शिकायत दी
परिवार ने पुलिस को इस पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उन्होंने कॉल की जानकारी, कॉल करने वाले की भाषा और धमकी की गंभीरता का उल्लेख किया।



