ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब सरकार ने कड़ाके की ठंड के बीच स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से राज्य के सभी स्कूल स्टूडेंट्स होंगे। क्योंकि सरकार ने कल से यानि 24 दिसंबर से स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया है। यह छुट्टियां 24 से लेकर 31 दिसंबर तक रहेंगी।

31 दिसंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
पंजाब सरकार के आदेश के मुताबिक राज्य के सरकारी, प्राइवेट एडिड, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। इस फैसले से स्कूली बच्चे और उनके पेरेंट्स काफी खुश हैं। क्योंकि अब घनी धुंध में सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। क्योंकि आए दिन पंजाब में धुंध के कारण हादसे हो रहे हैं।
पंजाब में जारी है ठंड का अलर्ट
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पंजाब में ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी और काफी ज्यादा कोहरा पड़ने की उम्मीद है। ऐसी स्थिति में कोशिश करें कि घर से न निकलें और अपने शरीर को ढक कर रखें।



