पंजाब -चंडीगढ़ में आज घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई और गाड़ियों को रेंगकर चलना पड़ा। वहीं लुधियाना और अमृतसर में मौसम साफ रहा और सुबह से धूप खिली रही।मौसम विभाग ने राज्य में अगले 6 दिनों तक सर्दी और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। रात और सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है। इस दौरान सूखी ठंड पड़ेगी और बारिश की कोई संभावना नहीं है। विभाग के मुताबिक 26 दिसंबर तक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट और 29 दिसंबर तक यलो अलर्ट जारी किया गया है।पंजाब में 6 दिन घने कोहरे और सर्दी का अलर्ट, सड़कों पर रेंगते नजर आए वाहन
अमृतसर में विजिबिलिटी शून्य
मंगलवार को अमृतसर में विजिबिलिटी शून्य रही, जबकि फरीदकोट में मात्र 10 मीटर दर्ज की गई। पटियाला, लुधियाना और गुरदासपुर में विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही। गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आनंदपुर में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिन में भी लाइटें जलाकर चलना पड़ा।
आज से Western Disturbance होगा सक्रिय
मौसम विभाग चंडीगढ़ के अनुसार मैदानी इलाकों में अब तक बारिश नहीं होने से कोहरे और वायु गुणवत्ता पर असर पड़ा है। पहले हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अब जम्मू-कश्मीर से आगे बढ़ चुके हैं, जिससे क्रिसमस पर बर्फबारी की संभावना कम हो गई है।अब पहाड़ों से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों की ओर चलेंगी। 27 दिसंबर से एक नया और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है।
आज पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, रूपनगर और मोहाली में हल्का कोहरा रह सकता है। वहीं अमृतसर, तरनतारन, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। हालांकि मौसम शुष्क रहेगा।