मुंबई के भांडुप इलाके में रेलवे स्टेशन के बाहर सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रात करीब 9:35 बजे बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की एक बस ने 13 पैदल यात्रियों को कुचल दिया। इस हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार, BEST की बस रिवर्स करते समय बेकाबू हो गई और सड़क पर चल रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद बस एक बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे वह गिर गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस, मुंबई फायर ब्रिगेड और BEST की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को तुरंत राजावाड़ी और एम.टी. अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
प्रत्यक्षदर्शी फार्मासिस्ट सैमिनी मुदलियार ने बताया कि वह बस स्टॉप पर खड़ी थीं, तभी तेज धमाके जैसी आवाज आई। अगले ही पल उन्होंने लोगों को बस से टकराकर उछलते हुए गिरते देखा। कई लोग बस के नीचे फंस गए थे और चारों ओर खून फैला हुआ था। एक व्यक्ति का सिर बुरी तरह कुचला हुआ था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि फुटपाथ पर ठेलेवालों के अतिक्रमण के कारण पैदल यात्रियों को सड़क पर चलना पड़ता है। यह इलाका हमेशा भीड़भाड़ वाला रहता है और भारी भीड़ के कारण बसों को यू-टर्न लेने में परेशानी होती है।
डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत ने बताया कि बस की मैकेनिकल और तकनीकी जांच कराई जाएगी। जांच पूरी होने के बाद ही हादसे की असली वजह सामने आएगी। बताया गया है कि हादसे में शामिल बस ‘वेट लीज’ मॉडल पर ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक कंपनी से ली गई थी, हालांकि बस BEST का ही चालक चला रहा था।
CM ने मृतकों के परिजन को ₹5 लाख मदद की घोषणा की
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।