पंजाब में स्कूलों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। जालंधर अमृतसर के बाद अब आज पटियाला के कई स्कूलों को बम से इसी तरह की धमकी जालंधर के कुछ स्कूलों को भी मिलने की जानकारी सामने आई है।धमकी भरी ईमेल मिलते ही संबंधित स्कूलों के प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पटियाला के स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
9 से 1 बजे तक विस्फोट की वॉर्निंग
बता दे कि ईमेल में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच बम विस्फोट करने की धमकी दी गई थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस और बम निरोधक दस्तों को अलर्ट पर रखा गया। पटियाला के एसएसपी ने बताया कि स्कूलों की ओर से धमकी की सूचना मिलते ही तुरंत सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्कूल परिसरों की सघन जांच की जा रही है और एहतियातन रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी चेकिंग तेज कर दी गई है।



