ख़बरिस्तान नेटवर्क : नवांशहर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां करियाना कारोबारी की हत्या करने के बाद उसके शव को कार में रखकर जला दिया गया। मृतक का शव खालसा फार्म के नजदीक से मिली है। मृतक की पहचान रविंदर सोबती के रूप में हुई है, जो शहर के मशहूर कारोबारी थे।
मृतक के बेटे सुमित सोबती ने बताया कि उनके पिता अपनी कार लेकर बंगा रोड पर घरेलू काम करने वाली महिला को लेने के लिए गए थे। काफी देर हो जाने के बाद जब वह नहीं लौटे तो हमने उन्हें फोन करना शुरू किया। पर बार-बार कॉल करने के बाद उन्होंने फोन नहीं उठाया।
सुमित ने आगे बताया कि जब उनकी तलाश में हम निकले तो पिता की आई20 कार सड़क किनारे पोल से टकराई हुई मिली थी। कार में आग लगी थी और जब आग बुझाई गई को पता चला कि अंदर उनकी बॉडी पड़ी हुई थी। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है और वह मामले की जांच कर रही है।



