जालंधर के चौगिट्टी फ्लाइओवर के पास अमृतसर -दिल्ली हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक सरकारी बस की धुरी टूटने से पीछे के दोनों पहिए अलग हो गए। गनीमत रही कि बस में कोई सवारी नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में कोई अन्य वाहन भी बस की चपेट में नहीं आया, लेकिन हाईवे पर लंबा जाम जरूर लग गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकारी बस गुरदासपुर से लुधियाना जा रही थी। चौगिट्टी के पास अचानक बस की धुरी टूट गई, जिससे पीछे के टायर निकल गए। बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को तुरंत सड़क किनारे नियंत्रित कर लिया, जिससे जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
हादसे के बाद हाईवे पर ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आसपास की फैक्ट्रियों के वर्कर और राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना रामामंडी पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट किया और क्रेन मंगवाकर खराब बस को सड़क से हटवाया। बस हटने के बाद धीरे-धीरे ट्रैफिक सामान्य हो सका। हालांकि, इस दौरान वाहन चालकों और यात्रियों को कुछ समय तक परेशानी का सामना करना पड़ा।