चंडीगढ़ में परिवहन विभाग की ओर से CH01-DC सीरीज के VIP नंबरों की ऑनलाइन नीलामी कराई गई, जिसमें लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। इस नीलामी में सबसे महंगा नंबर CH01-DC-0001 रहा, जिसे 31.35 लाख रुपये में खरीदा गया। वहीं दूसरा सबसे महंगा नंबर CH01-DC-0009 रहा, जो 20.72 लाख रुपये में बिका।
परिवहन विभाग के अनुसार, यह ऑनलाइन नीलामी 20 से 22 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी, जिसकी विस्तृत जानकारी सोमवार को सार्वजनिक की गई। नीलामी के दौरान कुल 485 VIP नंबरों की बिक्री हुई, जिससे विभाग को 2.96 करोड़ रुपये की आय हुई।
हालांकि, इन नंबरों को खरीदने वाले लोगों की पहचान और इन्हें किस वाहन पर लगाया जाएगा, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। अधिकारियों का मानना है कि इस सीरीज में DC शब्द होने के कारण ही खरीदारों में इन नंबरों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
पहले भी दिख चुका है VIP नंबरों का क्रेज
चंडीगढ़ में इससे पहले भी VIP नंबरों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था। करीब तीन साल पहले CH01-CJ-0001 नंबर एक व्यक्ति ने 15 लाख रुपये में खरीदा था। विज्ञापन पेशे से जुड़े 42 साल के बृज मोहन ने यह नंबर मात्र 70 हजार रुपये की एक्टिवा के लिए लिया था, जो उस समय चर्चा का विषय बना था।
हरियाणा में करोड़ तक पहुंची थी बोली
VIP नंबरों को लेकर सबसे बड़ी बोली हरियाणा में देखने को मिली थी, जहां HR88B8888 नंबर की बोली 1.17 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। हालांकि, बोली लगाने वाला व्यक्ति रकम जमा नहीं कर सका, जिसके चलते नीलामी रद्द कर दी गई। बाद में दोबारा कराई गई नीलामी में यह नंबर 37.51 लाख रुपये में बिका, जिसे कैथल के एक प्रॉपर्टी डीलर ने खरीदा।



