कनाडा के शहर टोरंटो में 30 साल के भारतीय महिला की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक महिला की पहचान हिमांशी खुराना के रूप में हुई है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद टोरंटो पुलिस ने 32 साल के संदिग्ध अब्दुल गफूरी के खिलाफ पूरे कनाडा में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पुलिस के मुताबिक, हिमांशी और संदिग्ध एक-दूसरे को जानते थे।
इस घटना की पुष्टि टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने की है। दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस कठिन समय में हिमांशी के परिवार के साथ खड़ा है। दूतावास ने यह भी बताया कि वह मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है ।
लापता होने की रिपोर्ट के बाद मिला शव
टोरंटो पुलिस के अनुसार, हिमांशी के लापता होने की रिपोर्ट शुक्रवार देर रात दर्ज कराई गई थी। 19 दिसंबर 2025 को रात करीब 10:41 बजे पुलिस को स्ट्रेचन एवेन्यू और वेलिंगटन स्ट्रीट वेस्ट इलाके में एक लापता महिला की सूचना मिली, जिसके बाद खोज अभियान शुरू किया गया।अगली सुबह, 20 दिसंबर 2025 को लगभग 6:30 बजे पुलिस ने एक आवास के अंदर महिला का शव बरामद किया। पुलिस ने इसे हत्या का मामला बताया है।
रिश्ते से जुड़ी हिंसा की आशंका
पुलिस ने पुष्टि की है कि मृतका और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला करीबी रिश्ते से जुड़ी हिंसा का हो सकता है। फिलहाल आरोपी अब्दुल गफूरी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
आरोप पर फर्स्ट-डिग्री मर्डर का आरोप
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध पर फर्स्ट-डिग्री मर्डर का आरोप लगाया गया है। यदि अदालत में यह साबित होता है कि हत्या पहले से सोच-समझकर बनाई गई योजना थी, तो आरोपी को बिना पैरोल के आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर रही है।