ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाबी संगीत जगत के दिग्गज उस्ताद पूरन शाहकोटी को आज उनके चाहने वालों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। मास्टर सलीम के पिता और मशहूर गायकों के गुरु रहे उस्ताद पूरन शाहकोटी को उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनकी इच्छा थी कि उन्हें श्मशानघाट न ले जाकर दफनाया जाए। इसी के चलते जालंधर के देओल स्थित केपी नगर के प्लॉट नंबर 13 में दोपहर करीब 12 बजे उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
घर से निकला पार्थिव शरीर, आखिरी दर्शन
सुपुर्द-ए-खाक से पहले उस्ताद पूरन शाहकोटी के पार्थिव शरीर को उनके घर से बाहर लाया गया, जहां परिवार, रिश्तेदारों और संगीत जगत से जुड़े लोगों ने उन्हें अंतिम दर्शन किए। इस दौरान माहौल बेहद भावुक हो गया और मौजूद हर शख्स की आंखें नम नजर आईं।
अंतिम विदाई में उमड़ा कलाकारों का सैलाब
उस्ताद पूरण शाहकोटी के अंतिम दर्शन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पंजाबी संगीत और फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम पहुंचे। इस मौके पर एडीसी जसबीर सिंह, डीसीपी नरेश डोगरा, गायक हंसराज हंस, युवराज हंस, गुरलेज अख्तर, फिरोज खान, कंठ कलेर, मुकेश अनायत, सचिन अहूजा, जी-खान, राय जुझार और अफसाना खान सहित कई दिग्गज कलाकार मौजूद रहे।
पिता को याद कर भावुक हुए मास्टर सलीम
इस दौरान मास्टर सलीम मीडिया के सामने अपने पिता को याद कर भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने मीडिया से अपील की कि उनके पिता की अंतिम रस्मों और सुपुर्द-ए-खाक की वीडियोग्राफी न की जाए। इसके बाद मीडिया को बाहर ही रुकने का आग्रह किया गया।
शागिर्दों और कलाकारों ने याद किया उस्ताद का योगदान
पंजाबी सिंगर राय जुझार ने उस्ताद पूरण शाहकोटी को याद करते हुए कहा कि वह बेहद सॉफ्ट स्पोकन थे और उनकी सख्ती में भी प्यार छिपा होता था। उन्होंने कहा कि उस्ताद ने इंडस्ट्री को कई बड़े कलाकार दिए हैं और यह नुकसान कभी पूरा नहीं हो सकता।
वहीं गायक जसबीर जस्सी ने कहा कि उन्होंने उस्ताद पूरण शाहकोटी को अपना गुरु माना और हर मुलाकात उनके लिए खास रही। गुरु का जाना बेहद पीड़ादायक होता है और उनके साथ एक पूरा युग खत्म हो गया।