ख़बरिस्तान नेटवर्क : नए साल से पहले पंजाब हाई अलर्ट पर है। क्योंकि देश की सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से भारत-पाक बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। यहां तक कि हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भी पुलिस और सेना की तरफ से अलग-अलग जगहों पर चैकिंग की जा रही है और नाकाबंदी भी की गई है।
शरारती गतिविधि रोकने के लिए चलाया अभियान
पठानकोट सिविल एयरपोर्ट और पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर एयरबेस से जुड़े इलाकों पर पूरी तरह से नाकाबंदी की गई है। यह अभियान किसी भी शरारती गतिविधि को रोकने के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेश चलाया गया। इसी को लेकर पूरी मुस्तैदी की गई है और जगह-जगह पर चैकिंग की जा रही है।
इलाकों में पुलिस फोर्स भी बढ़ाई
पठानकोट पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नए साल के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। एयर बेस से सटे इलाकों में नाकाबंदी और चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। पंजाब-जम्मू सीमा, पंजाब-हिमाचल सीमा और भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस बल भी बढ़ा दिया गया है। यह सभी कदम अलग-अलग स्थानों पर इसलिए उठाए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा सके।