ख़बरिस्तान नेटवर्क : ठंड को देखते हुए सरकार ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला किया है। सरकार ने 1 से लेकर 15 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है। हरियाणा सरकार ने यह फैसला लगातार बढ़ रही ठंड को ध्यान में लेकर किया है। क्योंकि घनी धुंध और ठंड के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
लगातार हो रहे हैं हादसे
दरअसल ठंड और धुंध के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है। जिस कारण आए दिन हादसे देखने को मिल रहे है। सरकार ने बच्चों की सुरक्षा और उनके हितों को लेकर ही 2 हफ्ते तक छुट्टियां देने का आदेश जारी किया है। सरकार के इस फैसले से बच्चे और उनके पेरेंट्स काफी खुश हैं।
आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले हफ्ते में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी और धुंध छाए रहेगी। ऐसे में जितना कम हो सके घर से बाहर निकलें और अपने शरीर को पूरा ढक कर रखें। सड़कों पर आते-जाते समय भी हॉर्न और लाइट का जरूर इस्तेमाल करें।