जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने भार्गव कैंप में हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की थी। वही अब पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया सोना, नकदी, कपड़े और वारदात में इस्तेमाल वाहन भी बरामद कर लिया है।
पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे आरोपी
जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ इस मामले में एफआईआर थाना भार्गव कैंप में दर्ज किया था। आरोपियों के खिलाफ यह मामला विजय कुमार निवासी 72-A, अवतार नगर ने मुकदमा दर्ज कराया था। वही जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वारदात में शामिल तीनों आरोपी पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं।
आरोपियों से सोना बरामद
इसके साथ ही DCP ढिल्लों ने बताया वारदात के बाद तीनों को पनाह देने वाले को भी अजमेर (राजस्थान) के नजदीक से गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से 8 सोने के लेडीज़ सैट, वारदात के समय पहनी हुई काली हुडी; एक आरोपी कुशल से बरामद 40 सोने के लेडीज़ टॉप्स और वारदात के समय पहनी हुई काली हुडी तथा आरोपी गगन से 12 सोने की चैनें, 7 सोने की लेडीज़ रिंग, मोटरसाइकिल ब्रांड Hero Splendor (काला रंग, नंबर PB08-FB-3367), दस्तावेज और वारदात के समय पहनी हुई लाल हुडी बरामद किए गए।
भागने के प्रयास में एक का पैर फ्रैक्चर
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि वारदात में इस्तेमाल पिस्टल आरोपियों ने घटना के बाद अपने एक सहयोगी को सौंप दी थी। उसकी गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी के लिए कार्रवाई जारी है। आरोपी कुशल ने बरामदगी के दौरान पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया जिसके दौरान उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है।