दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम एक कार में अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 2 से 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना शाम करीब 6 बजकर 55 मिनट पर मिली, जिसके बाद तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और धमाके के कारणों की जांच की जा रही है। एहतियात के तौर पर दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।