ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब सरकार ने 14 नवंबर शुक्रवार को कैबिनेट की अहम मीटिंग बुलाई है। यह अहम मीटिंग मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास पर शाम 4 बजे होगी। इस मीटिंग में सभी कैबिनेट मंत्रियों को शामिल होने के लिए कहा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मीटिंग में कई मामलों पर चर्चा होगी और उस पर फैसले लिए जाएंगे।
स्पेशल सेशन भी बुलाया जा सकता है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब सरकार विधानसभा का स्पेशल सेशन भी बुला सकती है। इसलिए 14 नवंबर को होने वाली कैबिनेट मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है।