ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना में एक दुकान में लूट करने आए नकाबपोश लुटेरे से लड़की अकेले ही भिड़ गई। जैसे ही लुटेरे ने लड़की को चाकू दिखाकर डराने की कोशिश की तो उसने हाथ में लिए सामान के साथ उस पर मारना शुरू कर दिया। इसके बाद जब लुटेरों ने गल्ले से पैसे निकालने की कोशिश की तो उसे दबोच लिया। लड़की की बहादुरी देख लुटेरा चाकू छोड़कर मौके से फरार हो गया। पर यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बहादुर लड़की की पहचान सोनी वर्मा के रूप में हुई है।
हांबुड़ा के मुख्य बाजार की है घटना
मामला लाडोवाल के पड़ते हांबड़ा मुख्य बाजार का है। जहां 22 दिसंबर को एक मनी ट्रांसपर की दुकान में एक लुटेरा चाकू की नोक पर लूटने की कोशिश करता है और सोनी को धमकाता है। यह देख सोनी लुटेरे के साथ भिड़ जाती है। जैसे ही लुटेरा दुकान के गल्ले में हाथ मारने की कोशिश करता है तो सोनी उसका सिर पकड़ लेती है। दोनों के बीच करीब 10 सेकिंड तक हाथापाई होती रही।
शोर मचाने के बाद भागा लुटेरा
इस दौरान सोनी लुटेरे का नकाब हटाने की कोशिश करती है। पर लुटेरा इससे डर जाता है और चाकू छोड़कर मौके से फरार हो जाता है। इसके बाद सोनी दुकान के बाहर निकलकर शोर मचाती है। जिसके बाद लोग लुटेरे का पीछा करते हैं, पर लुटेरा लोगों को चकमा देकर फरार हो जाता है।
इलाके में हो रही जमकर तारीफ
इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में सोनी वर्मा की बहादुरी को लेकर भारी उत्साह है। पुलिस को सूचना दे दी गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। थाना लाडोवाल पुलिस का कहना है कि लड़की ने अपनी जान जोखिम में डालकर लूट की बड़ी वारदात को टाला है।