पंजाब के कपूरथला में गोलियां चलने की एक और घटना सामने आई है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। बड़े व्यापारियों को निशाना बनाकर फिरौती मांगने का सिलसिला लगातार जारी है। यह घटना देर रात की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर लोधी रोड पर स्थित एक बड़े होलसेल किराना व्यापारी के निजी गोदाम पर अज्ञात बदमाशों ने रात करीब 1:30 बजे फायरिंग की। बदमाशों ने कुल 5 गोलियां चलाईं, जिनमें से दो गोलियां गोदाम के गेट पर और तीन गोलियां शटर पर लगीं। लगातार फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
फायरिंग के बाद आई फिरौती की कॉल
फायरिंग की घटना के कुछ समय बाद व्यापारी को एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें लाखों रुपये की फिरौती मांगी गई। साथ ही फिरौती न देने पर और नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी गई।
व्यापारी ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
फिलहाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। कपूरथला में इस तरह की घटनाओं से व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।