अमृतसर के SSP विजिलेंस लखबीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई पहले एक कंस्ट्रक्शन कंपनी और बाद में एक सीनियर IAS अधिकारी की शिकायत के बाद की गई है। मामला करोड़ों रुपये से जुड़े एक बड़े प्रोजेक्ट की जांच से संबंधित बताया जा रहा है, जिसमें जांच प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठ रहे थे।
हालांकि, इस सस्पेंशन को लेकर सरकार की ओर से अभी तक कोई औपचारिक आदेश सार्वजनिक नहीं किया गया है। प्रशासनिक स्तर पर इसे लेकर चुप्पी बनी हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह कदम उठाया गया है।
बताया जा रहा है कि अमृतसर के पॉश इलाके रणजीत एवेन्यू में करीब 55 करोड़ रुपये के टेंडर के तहत विकास कार्य होना था, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। इसके बावजूद करोड़ों रुपये की राशि निकाल ली गई और यह पैसा कई लोगों में बांटे जाने का आरोप है। इस कथित घोटाले की शिकायत सरकार तक पहुंचने के बाद मामले की जांच शुरू हुई थी।
गौरतलब है कि इससे पहले करीब दो महीने पहले अमृतसर रूरल के SSP मनिंदर सिंह को भी सस्पेंड किया गया था, जिससे जिले में प्रशासनिक हलचल और तेज हो गई है।