जालंधर शहर के बस्ती दानिशमंदा स्थित शिवाजी नगर में नशा तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए कि पुलिस में शिकायत करने पर एक गर्भवती महिला के परिवार पर ही जानलेवा हमला कर दिया गया। यह हमला शुक्रवार रात करीब 12 बजे किया गया, जिसमें परिवार के कई सदस्य और आसपास के कुछ दुकानदार घायल हो गए।
पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति नशे की लत का शिकार है। पति को नशे से बाहर निकालने के लिए उसे नशा मुक्ति केंद्र भी भेजा गया था, लेकिन इलाके के नशा तस्कर उसे बार-बार अपने पास बुलाकर दोबारा नशे की गिरफ्त में ले आते थे। इसको लेकर महिला ने पुलिस में नामजद शिकायत दी थी। नशे को लेकर मोहल्ले में दो पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था, जहां पुलिस मौके पर पहुंची थी।
शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने हमले से एक दिन पहले ही पुलिस को सूचित किया था कि इलाके में खुलेआम नशा बेचा जा रहा है। परिवार का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो यह हमला नहीं होता। शुक्रवार देर रात नशा तस्कर तेजधार हथियारों और ईंट-पत्थरों के साथ घर के बाहर पहुंचे और गेट पर हमला कर दिया।
परिवार ने पुलिस पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि तीन दिन पहले नामजद शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने आरोप लगाया कि या तो पुलिस नशा तस्करों के साथ मिली हुई है या फिर उनसे डरती है। अगर ऐसा न होता तो अब तक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका होता।
पुलिस के जाते ही किया हमला
पीड़िता के मुताबिक, घटना वाले दिन डीएसपी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर चले गए, लेकिन पुलिस के जाते ही आरोपियों ने फिर से पथराव शुरू कर दिया। महिला का दावा है कि पूरी घटना वीडियो में कैद है और हमलावरों ने पुलिस की मौजूदगी में भी गालियां दीं और ईंटें फेंकीं।
कार्रवाई की मांग
घटना की सूचना मिलते ही हलका जालंधर वेस्ट के वरिष्ठ भाजपा नेता शीतल अंगुराल मौके पर पहुंचे। उनके साथ भाजपा नेता सुशील रिंकू भी मौजूद रहे। नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। शीतल अंगुराल ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
पुलिस का आश्वासन
थाना नंबर-3 की पुलिस ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि मामला दर्ज कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इलाके में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायतों, वीडियो फुटेज और बयानों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।