ख़बरिस्तान नेटवर्क : आंध्र प्रदेश के येलमंचिली में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रैस ट्रेन के 2 डिब्बों में अचानक आग लग गई। आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
रविवार देर रात 12 बजकर 45 मिनट पर
पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात 12 बजकर 45 मिनट पर ट्रेन के 2 डिब्बों में आग लग गई। एक डिब्बे में 82 और दूसरे में 76 यात्री सवार थे। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है और उसकी पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है। उसका शव पुलिस को B1 डिब्बे से मिला है।
एक कोच से दूसरे में फैली आग
रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस के B1 कोच में आग लगी, फिर आग M2 कोच में फैल गई। आग की लपटें देखकर घबराए यात्रियों ने इमरजेंसी चेन खींची और ट्रेन से बाहर भागे। ट्रेन के दोनों कोच जल गए हैं, इसमें यात्रियों का सामान भी जल गया।
ट्रेन के डिब्बों को किया गया अलग
पुलिस ने आगे बताया कि हादसे के बाद दोनों ट्रेन के डिब्बों को अलग कर दिया गया। जिसके बाद ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया ताकि दूसरे यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया जा सके। हादसे की जांच के लिए दो फोरेंसिक टीमें आग लगने के कारणों का पता लगा रही हैं।