ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 10वीं-12वीं के बोर्ड क्लास की प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट का ऐलान कर दिया है। प्रैक्टिकल एग्जाम 2 फरवरी से लेकर 12 फरवरी 2026 के बीच करवाए जाएंगे। ये एग्जाम सभी विषयों के लिए होगी।
ऐसे हासिल करनी होगी डेटशीट
बोर्ड ने डेटशीट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.pseb.ac.in पर अपलोड कर दी है। जहां डेटशीट का बॉक्स बना है, जिसमें सारी जानकारी दी गई है। जरूरत पड़ने पर ईमेल conductpseb@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
7 लाख स्टूडेंट्स होंगे अपीयर
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षाएं प्रैक्टिकल एग्जाम के बाद करवाई जाएंगी। बोर्ड की कोशिश रहती है कि मई महीने के आखिर तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाए, ताकि स्टूडेंट्स को आगे दाखिला लेने में दिक्कत न आए। बोर्ड की 10वीं-12वीं के एग्जाम में 7 लाख के करीब स्टूडेंट्स अपीयर होते हैं।