ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के फिल्लौर में बदमाशों ने एक कार को अपना निशाना बनाया और युवक से 2 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। युवक एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है। इस घटना में वह जख्मी भी हो गया है। पीड़ित की पहचान अंकुश के रूप में हुई है। ईलाज के लिए उसे फिल्लौर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कार को घेरकर बनाया गया निशाना
पीड़ित अंकुश ने बताया कि वह जालंधर में एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है। वह अपने साथी लवप्रीत के साथ पैसे लेकर आ रहा था। बैंक बंद होने के कारण वह पैसे जमा नहीं करवा पाया। नूरमहल रोड के पास 5-6 बदमाशों ने उसकी कार को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद बदमाश 2 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। तुरंत इस घटना की शिकायत पुलिस को दी गई।
संदिग्ध लग रहा है लूट का मामला
पुलिस ने मामले की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पहली नजर में मामला संदिग्ध लग रहा है। पर जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। घटनास्थल के आस-पास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



