पंजाब में ठंड का कहर बढ़त जा रहा है। वही सड़क हादसे भी बढ़ते जा रही है। ताजा मामला लुधियाना जिले के कस्बा जगराओं से सामने आया है । जहा देर रात कोहरे के कारण सिधवा बेट रोड पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो मासूम बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान पांच साल के गोपाल और सात साल की पिंकी के रूप में हुई है, जो आपस में सगे भाई-बहन थे।
हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में मातम पसर गया। मासूम बच्चों की असमय मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं जांच कार्य शुरू किया। दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे भारी वाहनों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लोगों के अनुसार ट्रक का एक टायर कच्चे रास्ते में उतर जाने से उसका संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सीधे झुग्गी पर पलट गया। हादसे में भाई-बहन बजरी के नीचे दब गए, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को मामूली चोटें आईं। परिजनों ने बड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन करीब एक घंटे तक बजरी के नीचे दबे रहने के कारण दोनों मासूमों कि मौत हो गई।