साल 2025 पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री और पंजाबी सिनेमा के लिए बेहद ही दुखद साबित हुआ। इस वर्ष कई प्रसिद्ध कलाकारों और नामचीन हस्तियों ने इस फानी दुनिया को अलविदा कह दिया, जिससे पूरी इंडस्ट्री और प्रशंसकों को गहरा सदमा लगा।
बादशाह जसविंदर भल्ला, युवाओं के दिलों की धड़कन माने जाने वाले राजवीर जावंदा, और पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री की मजबूत पहचान चरणजीत आहूजाका इसी वर्ष निधन हो गया। सुरों के बादशाह उस्ताद पूरण शाह कोटी , जिन्होंने अनेक गायकों को संगीत की बारीकियां सिखाकर इंडस्ट्री को नई दिशा दी, उनका जाना भी एक अपूरणीय क्षति रहा।
पंजाब के मशहूर गीतकार निम्मा लोहारका, जिनके लिखे गीत आज भी लोगों की जुबान पर हैं, उन्होंने भी इस साल दुनिया को अलविदा कहा। वहीं मिस पूजा के साथ ‘पेपर या प्यार’ गीत से चर्चा में आए पंजाबी गायक हरमन सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता और निर्देशक मनी कुलार का निधन भी सभी के लिए झकझोर देने वाला रहा।
इसके अलावा बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में पंजाब और जालंधर का नाम रोशन करने वाले वेजिटेरियन बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन और दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक फौजा सिंह का भी इसी वर्ष निधन हुआ। बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले पंजाब के बेटे धर्मेंद्र सिंह देओल का जाना भी साल 2025 की सबसे बड़ी क्षतियों में शामिल रहा।
इन सभी महान हस्तियों के जाने से पंजाबी कला, संस्कृति और खेल जगत को गहरा आघात पहुंचा है। हम अरदास करते हैं कि आने वाला साल 2026 सभी के लिए खुशियां, तरक्की और नई उम्मीदें लेकर आए और मेहनतकश लोगों को उनकी मंज़िल जरूर मिले।



