जालंधर के बस स्टैंड पर देर रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब शराब के नशे में धुत एक ASI की हालत देखकर वहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। वीडियो में ASI लड़खड़ाते हुए चलते और फिर जमीन पर गिरते नजर आ रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब लोगों ने ASI से नशे में होने को लेकर सवाल किया तो उसने कहा कि उसने सिर्फ “आधा पैग” ही पीया है। नशे की हालत में ASI करीब 20 मिनट तक बस स्टैंड की पार्किंग एरिया में फुटपाथ पर बैठकर बस का इंतजार करता रहा।
इस दौरान किसी ने उसे बताया कि बस नहीं आएगी, लेकिन अपनी गलती मानने के बजाय ASI बस के लेट होने की बात कहकर गाली-गलौज करने लगा। वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, नशे में धुत ASI की पहचान पीएपी ट्रेनिंग सेंटर में तैनात हरपिंदर सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह कपूरथला जाने के लिए बस स्टैंड पहुंचा था, लेकिन अधिक शराब पीने के कारण वहीं पार्किंग एरिया में फुटपाथ पर बैठ गए और कुछ देर बाद कुछ देर बाद वहीं लेट गया। हालांकि इस वायरल वीडियो की खबरिस्तान न्यूज नेटवर्क पुष्टि नहीं करता।