ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में लगातार ज्यूलर्स को निशाना बनाया जा रहा है। अब अमृतसर में बटाला रोड पर एक ज्यूलरी शॉप को लुटेरों ने निशाना बनाने की कोशिश की। इस दौरान लुटेरों ने दुकान पर फायरिंग भी की। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जो रात सवा 8 बजे की बताई जा रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
चेन बेचने के बहाने घुसे लुटेरे
दुकानदार ने बताया कि 2 अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर दुकान में पहुंचे। इनमें से एक ने सफेद कपड़े पहन रखे थे और दूसरे ने दूसरे ने नीले। दोनों ने अपने मुंह को रुमाल से ढका हुआ था। दुकान में घुसते ही उन्होंनेकहा कि वे चांदी की चेन बेचने के लिए आए हैं। जब चेन लेने से मना किया तो एक आरोपी ने पिस्तौल निकाल ली और दुकान पर फायर कर दिए।
पीड़ित दुकानदार ने आगे बताया कि पहली गोली दुकान के साइड में लगी। जबकि दूसरी गोली मेरे पास से गुजर गई। किसी तरह उस जगह से हटकर अपनी जान बचाई। गोलियों की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। यह देखकर एक आरोपी फरार हो गया। जबकि दूसरे आरोपी को पकड़ लिया गया।
पुलिस जांच में जुटी, एक आरोपी फरार
मामले पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रात करीब 8:15 बजे केके ज्वैलर्स बांके बिहारी गली में हुई। दो आरोपियों में से एक को मौके पर पकड़ लिया गया है, जबकि दूसरा फरार है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में डर का माहौल है और उन्होंने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।