चंडीगढ़ जिला कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस ने एहतियातन पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा लिया और दोनों गेट बंद कर दिए गए। किसी को भी कोर्ट के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है।
मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ वरिष्ठ अधिकारी, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पहुंचीं। पूरे परिसर को चारों ओर से सील कर एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स पर कड़ी निगरानी रखी गई। कोर्ट के अंदर कमरों और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार धमकी ई-मेल के माध्यम से कोर्ट की आधिकारिक मेल आईडी पर भेजी गई थी। मेल में ड्रोन के जरिए बम फेंककर कोर्ट को उड़ाने की बात लिखी गई थी। सुबह करीब 11:55 बजे धमकी मिलने के बाद तुरंत एसएसपी कार्यालय को सूचित किया गया, जिसके बाद थाना सेक्टर-36 और सेक्टर-39 के डीएसपी सहित कई टीमें मौके पर पहुंचीं।
थाना 39 के SHO राम दयाल ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित रूप से पार्किंग एरिया में ले जाया गया। करीब 2 घंटे तक बम स्क्वॉड और सबोटाज टीम ने पूरे परिसर की जांच की। फिलहाल किसी तरह का संदिग्ध सामान नहीं मिला है और स्थिति नियंत्रण में है। धमकी भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाया जा रहा है।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी इस साल चंडीगढ़ जिला कोर्ट को तीन बार धमकियां मिल चुकी हैं। 22 मई को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट को ई-मेल से बम की धमकी दी गई थी, जबकि इसके बाद हरियाणा सिविल सचिवालय और एक इंडिगो फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं।