पंजाब में लगातार फायरिंग के मामले बढ़ते जा रहे है। वही एक दिन के बाद आज एक और मामला गुरदासपुर से सामने आया है है। जहा एक और इमीग्रेशन सेंटर को निशाना बनाते हुए फायरिंग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिरौती की मांग पूरी न होने के कारण हमलावरों ने इमीग्रेशन सेंटर पर गोलियां चलाईं।
यह घटना गुरदासपुर की इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट स्कीम नंबर-7 इलाके में हुई। हमलावरों ने इमीग्रेशन सेंटर पर करीब 5 से 6 राउंड फायर किए, जिनमें से चार गोलियां सेंटर के शटर पर और एक गोली शीशे पर लगी। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि शहर में लगातार हो रही इस तरह की गंभीर घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बढ़ती आपराधिक वारदातों के कारण पुलिस प्रशासन पर से उनका भरोसा धीरे-धीरे उठता जा रहा है।