साल 2025 विदाई की ओर है और दुनिया 2026 के स्वागत की तैयारियों में जुटी है। बीता साल तकनीकी तरक्की और सुविधाओं के लिहाज से भले ही बेहतर रहा हो, लेकिन भारत के कई हिस्सों में यह साल सैकड़ों लोगों के लिए दर्द और त्रासदी लेकर आया। महाकुंभ से शुरू होकर बड़े हादसों और दो भीषण आतंकी हमलों ने देश को झकझोर कर रख दिया।
महाकुंभ भगदड़, प्रयागराज
29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ में तड़के भगदड़ मच गई। अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड टूटने से संकरे रास्तों में श्रद्धालु कुचल गए। हादसे में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई और करीब 60 घायल हुए। बाद में न्यायिक आयोग का गठन किया गया और मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा दिया गया।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा
15 फरवरी 2025 को महाकुंभ यात्रियों की भारी भीड़ के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मच गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत और 15 लोग घायल हुए। जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति बनाई गई और मुआवजे का ऐलान किया गया।
पहलगाम आतंकी हमला
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने हमला कर 26 लोगों की जान ले ली। इसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत LoC/PoK के पार आतंकी ठिकानों पर सटीक कार्रवाई की।
अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसा
12 जून 2025 को एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI171 टेकऑफ के बाद अहमदाबाद में क्रैश हो गई। विमान में सवार 242 में से 241 और जमीन पर 39 लोगों समेत कुल 280 लोगों की मौत हो गई। शुरुआती जांच में तकनीकी खामी सामने आई।
एमपी में जहरीला कफ सिरप मामला
अक्टूबर 2025 में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से 14–17 बच्चों की किडनी फेल हो गई। दवा पर बैन लगाया गया और मामले में गिरफ्तारियां हुईं।