पंजाब के जालंधर देहात के गोराया क्षेत्र के गांव संग ढेसिया में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहा 10 साल के बच्चे के हाथ में मोबाइल फोन फट गया, जिससे वह घायल हो गया।पीड़ित बच्चे के पिता छोटू यादव ने बताया कि उनका बेटा बाथरूम में मोबाइल फोन चला रहा था, तभी अचानक फोन हाथ में ही धमाके के साथ फट गया। धमाके की आवाज सुनकर बच्चा जोर-जोर से रोने लगा और बाथरूम से बाहर आया।
बच्चे की मां जब बाथरूम में गईं, तो देखा कि मोबाइल पूरी तरह से जलकर राख बन चुका था। बच्चे के हाथ में चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है। बच्चे के पिता ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी दुर्घटनाएं किसी भी घर में हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि आजकल माता-पिता बच्चों को व्यस्त रखने के लिए मोबाइल फोन थमा देते हैं, लेकिन यह आदत अब बच्चों की जान के लिए खतरा बनती जा रही है।
उन्होंने सभी माता-पिता से अपील की कि वे बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के बजाय खेल-कूद और अन्य गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि वे सुरक्षित रह सकें और ऐसे हादसों से बचा जा सके।