जालंधर में पासपोर्ट कार्यालय की ओर से 12 नवंबर को पासपोर्ट अदालत आयोजित की जा रही है। इस अदालत का उद्देश्य उन आवेदकों की मदद करना है जिनके पासपोर्ट आवेदन किसी कारणवश लंबित हैं।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी यशपाल ने बताया कि इस पहल का मकसद उन सभी आवेदकों को सहायता प्रदान करना है, जिन्होंने 31 अगस्त या उससे पहले पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था और जिनकी फाइलें अब तक पेंडिंग हैं।
सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा समय
अधिकारी ने बताया कि जिन आवेदकों के मामले लंबित हैं, वे 12 नवंबर को सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे के बीच क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) पहुंचें।
उन्हें अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा, ताकि उनके मामलों का जल्द निपटारा किया जा सके।
MEA ने किसी निजी एजेंसी को नहीं दिया अधिकार
यशपाल ने यह भी स्पष्ट किया कि विदेश मंत्रालय (MEA) ने पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया के लिए किसी भी निजी एजेंसी या बिचौलिए को अधिकृत नहीं किया है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे पासपोर्ट से संबंधित सभी कार्यों के लिए केवल मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट — www.passportindia.gov.in के माध्यम से ही आवेदन करें।