ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के फिल्लौर में घने कोहरे के कारण सड़क हादसा हो गया। जहां गाजरों से भरा ट्रक रेलवे लाइनों की दीवार से टकरा कर पलट गया। घटना के कुछ दूरी पर ही गेटमैन का कमरा था और गनीमत रही कि वह इस घटना में बाल-बाल बच गया। पर रेलवे की दीवार टूट गई और सड़क पर भारी जाम लग गया।
घने कोहरे के कारण हुआ हादसा
जानकारी देते हुए रत्न ने बताया कि ट्रक सुल्तानपुर से लोड होकर दिल्ली जा रहा था। इस दौरान कोहरा ज्यादा होने के कारण ट्रक ड्राइवर महेश को कुछ दिखाई नहीं दिया और ट्रक अचानक पलट गया। हादसे के दौरान ट्रक में 2 लोग सवार मौजूद थे, हालांकि उन्हें कुछ नहीं हुआ। पर नूरमहल रोड हरिपुर फाटक के पास रेलवे की दीवार टूट गई है।
हादसे के बाद लगा जाम
इस हादसे के बाद रेलवे सिग्नल टूटने से फाटक पर गाड़ियों का जाम लग गया। घटना के बाद मौके पर रेलवे कर्मियों की मदद से ट्रक को सीधा करने की कोशिश की, लेकिन ट्रक में वजन ज्यादा होने के कारण वह ट्रक को सीधा करने में नाकाम रहे। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।