आज का पंचांग
आज षष्ठी – 01:43 सायं तक है, आज शुक्रवार है। अगर कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं तो राहुकाल का समय जरूर नोट कर लें, इस समय कोई शुभ कार्य न करें। आज राहुकाल 11:04 प्रात: से 12:22 अपराह्न तक रहेगा। नक्षत्रों की बात करें तो आज शतभिषा – 09:00 ए एम तक का योग है। चन्द्रमा आज कुम्भ – 03:10 ए एम, दिसम्बर 27 तक में संचार करेंगे। आज सूर्योदय 07:12 प्रात: और सूर्यास्त 05:32 सायं बजे होगा।
आज का का राशिफल
मेष राशि- आज आपको अकेले आगे बढ़ने के बजाय लोगों के साथ मिलकर काम करने से ज्यादा फायदा मिलेगा। ऑफिस में किसी सीनियर या टीम मेंबर की सलाह काम आ सकती है। प्यार के मामले में अगर कोई बात मन में है तो खुलकर कह दें, इससे रिश्ता हल्का और बेहतर होगा। पैसे को लेकर आज जल्दबाजी न करें, खासकर कोई बड़ा खर्च टालना बेहतर रहेगा। सेहत ठीक रहेगी, बस शरीर को जरूरत से ज्यादा थकाएं नहीं।
वृष राशि- आज करियर से जुड़ी बातें आपके दिमाग में ज्यादा रहेंगी। भविष्य की प्लानिंग करने का दिन है और आज की गई सोच आगे काम आएगी। रिश्तों में एक-दूसरे को थोड़ा स्पेस देना जरूरी रहेगा, वरना छोटी बात पर मनमुटाव हो सकता है। पैसों में सोच-समझकर खर्च करें। मन थोड़ा भावुक रह सकता है, इसलिए खुद को शांत रखें।
मिथुन राशि- आज आपकी बातचीत करने की कला काम आएगी। ऑफिस में आपकी बातों से काम बन सकते हैं और नए आइडिया सामने आ सकते हैं। प्यार में आज बातों से ही नजदीकी बढ़ेगी, लेकिन दिल की बात साफ रखें। फालतू खर्च से बचें, नहीं तो बाद में परेशानी हो सकती है। सेहत के लिए तनाव कम करना जरूरी है।
कर्क राशि- आज भावनाएं थोड़ी ज्यादा हावी रह सकती हैं। घर और काम के बीच संतुलन बनाकर चलें। पैसों के मामलों में आज किसी पर आंख बंद करके भरोसा न करें। प्यार में धैर्य रखें और छोटी बातों को तूल न दें। सेहत के लिए पानी ज्यादा पिएं और आराम जरूर करें।
सिंह राशि- आज आपको लोगों के साथ मिलकर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। ऑफिस या बिजनेस में टीमवर्क से फायदा होगा और आपकी बातों को अहमियत मिलेगी। प्यार में आज जोश रहेगा और रिश्ते में ताजगी महसूस होगी। खर्च को लेकर रिस्क न लें। दिमाग को शांत रखना जरूरी रहेगा।
कन्या राशि– आज आपका दिन प्लानिंग और समझदारी से भरा रहेगा। काम में चीजें सही तरीके से मैनेज होंगी और आपकी मेहनत दिखेगी। रिश्तों में छोटी-छोटी जिम्मेदारियां निभाने से भरोसा बढ़ेगा। पैसों में खर्च और बचत दोनों पर ध्यान दें। सेहत के लिए अपनी दिनचर्या फॉलो करना फायदेमंद रहेगा।
तुला राशि- आज बातचीत ही आपकी सबसे बड़ी ताकत होगी। ऑफिस में सही शब्दों में बात करने से अटका काम निकल सकता है। रिश्तों में सच बोलना जरूरी रहेगा, चाहे बात थोड़ी कड़वी ही क्यों न हो। दिखावे के खर्च से बचें। मन शांत रहेगा तो सेहत भी बेहतर रहेगी।
वृश्चिक राशि– आज आपको जमीन से जुड़े रहकर फैसले लेने होंगे। काम में धैर्य रखें और हर चीज कंट्रोल में रखने की कोशिश न करें। प्यार में साफ और ईमानदार बात भरोसा बढ़ाएगी। पैसों में आज सावधानी जरूरी है। अच्छी नींद और आराम से सेहत संभली रहेगी।
धनु राशि- आज आप पॉजिटिव महसूस करेंगे और यही आपकी ताकत बनेगी। काम में मिलकर की गई कोशिशें सफल हो सकती हैं। प्यार में खुलापन रहेगा और बात आगे बढ़ सकती है। पैसों में जरूरत से ज्यादा भरोसा न करें। थोड़ा अकेला समय आपको मानसिक शांति देगा।
मकर राशि- आज जिम्मेदारियां थोड़ी बढ़ सकती हैं। काम में पुराने प्लान दोबारा देखने पड़ सकते हैं, लेकिन इससे फायदा ही होगा। रिश्तों में दिखावे के बजाय दिल से बात करें। पैसों में जल्दबाजी नुकसान दे सकती है। सेहत के लिए नींद और आराम जरूरी रहेगा।
कुंभ राशि- आज आपके नए आइडिया लोगों को पसंद आएंगे। ऑफिस या कामकाज में पहचान मिलने के संकेत हैं। प्यार में दोस्ती वाली समझ रिश्ते को और गहरा करेगी। पैसों में अचानक खर्च से बचें। खुद को थोड़ा समय देना फायदेमंद रहेगा।
मीन राशि- आज आपको फोकस और समझदारी से आगे बढ़ना होगा। काम में आपकी सुलझी सोच तारीफ दिला सकती है। रिश्तों में सीमाएं साफ रखें, इससे गलतफहमी नहीं होगी। पैसों में सेविंग पर ध्यान दें। अच्छी नींद और शांत माहौल से सेहत बेहतर रहेगी।
जनवरी 2026 में 16 दिन बैंक रहेंगे बंद
नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही जनवरी महीने में बैंकों की छुट्टियों को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के जारी कैलेंडर के मुताबिक, जनवरी 2026 में देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 16 दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। पूरा पढ़ें
2025 में हादसों और आतंक ने बदल दी सैकड़ों जिंदगियां
साल 2025 विदाई की ओर है और दुनिया 2026 के स्वागत की तैयारियों में जुटी है। बीता साल तकनीकी तरक्की और सुविधाओं के लिहाज से भले ही बेहतर रहा हो, लेकिन भारत के कई हिस्सों में यह साल सैकड़ों लोगों के लिए दर्द और त्रासदी लेकर आया। पूरा पढ़ें
जालंधर में दिनदहाड़े चोरी
जालंधर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और बेखौफ चोर दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मकसूदा सब्जी मंडी में स्थित एक दुकान का है, पूरा पढ़ें
रोडवेज बस के टायर फटने से 9 की मौ’त 4 घायल
तमिलनाडु के कडलूर जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।पूरा पढ़ें
जालंधर में नूरपुर के पास पुलिस-गैंगस्टरों में मुठभेड़
जालंधर के नूरपुर इलाके के पास पुलिस और गैंगस्टर गिरोह के सदस्यों के बीच आज मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया । पूरा पढ़ें
अमृतसर में जिम में इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर से मारपीट
अमृतसर के रंजीत एवेन्यू स्थित एक जिम में हाल ही में उस समय हड़कंप मच गया, जब इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग प्लेयर के साथ मारपीट की घटना सामने आई पूरा पढ़ें
जालंधर बस स्टैंड पर नशे में धुत ASI का हंगामा, Video Viral
जालंधर के बस स्टैंड पर देर रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब शराब के नशे में धुत एक ASI की हालत देखकर वहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया।पूरा पढ़ें
पंजाब-चंडीगढ़ में सर्दी का डबल अटैक, ऑरेंज अलर्ट जारी
पंजाब और चंडीगढ़ में सर्दी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बुधवार को लुधियाना में जहां शीतलहर चली, वहीं जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़ और मोहाली में अचानक घना कोहरा छा गया। पूरा पढ़ें
स्लीपर बस में लगी आग, 10 से अधिक यात्रियों की मौ’त
कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहाNH-48 पर हिरियूर तालुक के पास बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही एक निजी कंपनी की स्लीपर बस और तेज रफ्तार लॉरी की टक्कर के बाद बस में भीषण आग लग गई।पूरा पढ़ें