पंजाब के रिटायर्ड इंस्पेक्टर जनरल (IG) अमर सिंह चहल से जुड़े करोड़ों रुपये की साइबर ठगी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अब तक करीब 25 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है और कुल 8.10 करोड़ रुपये में से लगभग 3 करोड़ रुपये के लेनदेन को रोक लिया गया है। जांच में सामने आया है कि इस साइबर ठगी नेटवर्क के तार महाराष्ट्र से जुड़े हुए हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए हाई-लेवल जांच टीम तकनीकी सबूतों और बैंकिंग ट्रेल के आधार पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
अभी दर्ज नहीं हुआ IG का बयान
फिलहाल अमर सिंह चहल का बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। पुलिस का कहना है कि डॉक्टरों की अनुमति मिलने के बाद रविवार को अस्पताल में ही उनका बयान दर्ज किया जा सकता है। बयान के बाद जांच में और अहम खुलासे होने की उम्मीद है।
महाराष्ट्र से जुड़े 3 मुख्य आरोपी चिन्हित
जांच एजेंसियों ने अब तक तीन मुख्य आरोपियों की पहचान की है, जिनका संबंध महाराष्ट्र से बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, ठगों ने रिटायर्ड IG के खाते से रकम निकालकर कई अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर की, ताकि पैसे की ट्रैकिंग मुश्किल हो सके। पटियाला पुलिस ने बैंकों के साथ समन्वय कर समय रहते खातों को फ्रीज कराया।
10 से ज्यादा लोगों की संलिप्तता की आशंका
पुलिस को ऐसे इनपुट मिले हैं, जिनसे संकेत मिलते हैं कि इस पूरे साइबर ठगी नेटवर्क में 10 से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। आरोपी शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे।
फर्जी पहचान और तकनीकी हथकंडे
जांच में सामने आया है कि आरोपी फर्जी नाम और पहचान का इस्तेमाल कर रहे थे। वे अलग-अलग मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट और डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा लेकर पुलिस से बचते रहे। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह ने अन्य राज्यों में भी लोगों को निशाना बनाया है।
बैंक CEO बनकर दिया झांसा
प्रारंभिक जांच के मुताबिक, अमर सिंह चहल से रजत वर्मा नाम के व्यक्ति ने संपर्क किया था, जिसने खुद को एक निजी बैंक का मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO बताया। इसी झांसे में आकर चहल ने बड़ी रकम निवेश की, जो बाद में साइबर ठगी निकली।
ठगी का पता चलने पर खुद को मारी गोली
22 दिसंबर को ठगी का एहसास होने के बाद अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मार ली थी। हालांकि वह इस घटना में बच गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन्होंने इस कदम से पहले कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी। घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
IG की हालत स्थिर, खतरे से बाहर
डॉक्टरों के अनुसार अमर सिंह चहल की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। सर्जरी के दौरान उनकी कई पसलियों में फ्रैक्चर और बाएं फेफड़े में गंभीर चोट पाई गई थी। गोली दिल के बेहद करीब से निकली, लेकिन हार्ट सुरक्षित रहा। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, वे अब वेंटिलेटर से बाहर हैं, सामान्य रूप से सांस ले रहे हैं और सॉफ्ट डाइट पर हैं।